RBI Impose Fine ब्याज दरों को लेकर इन बैंकों ने की बड़ी गलती, RBI ने लगाया तगड़ा जुर्माना, कहीं यहां आपका अकाउंट तो नहीं?
ब्याज दरों को लेकर इन बैंकों ने की बड़ी गलती, RBI ने लगाया तगड़ा जुर्माना, RBI imposed fine of crores on DCB and Tamilnad Mercantile Bank
RBI Bomb Threat| Photo Credit: IBC24 File
RBI Impose fine एक अलग बयान में केंद्रीय बैंक ने बताया कि तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक पर ‘अग्रिम पर ब्याज दर’ और ‘बड़े क्रेडिट पर सूचना के केंद्रीय भंडार’ (सीआरआईएलसी) रिपोर्टिंग में संशोधन’ पर जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए 1.31 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
दोनों मामलों में, रिजर्व बैंक ने कहा कि जुर्माना नियामकीय अनुपालन में कमियों पर आधारित था और इसका उद्देश्य उनके ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है।

Facebook



