औद्योगिक कामगारों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर 5.85 फीसदी हुई |

औद्योगिक कामगारों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर 5.85 फीसदी हुई

औद्योगिक कामगारों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर 5.85 फीसदी हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : September 30, 2022/9:09 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी आने से औद्योगिक क्षेत्र के कामगारों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर 5.85 प्रतिशत हो गई जबकि जुलाई में यह 5.78 प्रतिशत थी।

श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘मुद्रास्फीति सालाना आधार पर अगस्त, 2022 में 5.85 प्रतिशत हो गई। जुलाई, 2022 में यह 5.78 प्रतिशत और अगस्त, 2021 में 4.80 प्रतिशत थी।’’

इसी तरह खाद्य मुद्रास्फीति अगस्त, 2022 में 6.46 प्रतिशत रही जो जुलाई में 5.96 प्रतिशत थी। अगस्त, 2021 में यह 4.83 प्रतिशत थी।

अखिल भारतीय औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) अगस्त, 2022 में 0.3 अंक बढ़कर 130.2 अंक हो गया। जुलाई, 2022 में यह 129.9 अंक था।

वस्तु स्तर पर चावल, गेहूं का आटा, अरहर की दाल, गेहूं, आम, दूध, पका हुआ भोजन, फोन बिल

आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण सूचकांक बढ़ा है।

आंकड़ों के अनुसार, केंद्र स्तर पर सोलापुर में सर्वाधिक 3.9 अंक की वृद्धि हुई तथा आगरा में 3.2 अंक की वृद्धि हुई।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers