नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए दिसंबर, 2022 में खुदरा महंगाई दर मासिक आधार पर घटकर 6.38 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत पर आ गई। इसका मुख्य कारण कुछ खाद्य उत्पादों के दाम में नरमी है।
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”सीपीआई-एएल (कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) और सीपीआई-आरएल (ग्रामीण श्रमिकों के लिये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) पर आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2022 में क्रमश: 6.38 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत रही। यह इससे पिछले महीने नवंबर, 2022 में क्रमश: 6.87 प्रतिशत और 6.99 प्रतिशत जबकि दिसंबर, 2021 में क्रमश: 4.78 प्रतिशत और 5.03 प्रतिशत थी।”
इसी तरह, खाद्य महंगाई दर दिसंबर, 2022 में 5.89 प्रतिशत और 5.76 प्रतिशत रही जबकि नवंबर, 2022 में यह 6.19 प्रतिशत और 6.05 प्रतिशत थी।
कृषि श्रमिकों के लिए दिसंबर, 2022 में अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 1,176 अंक रहा जबकि ग्रामीण श्रमिकों के लिए यह एक अंक बढ़कर 1,179 रहा।
सीपीआई-एल नवंबर, 2022 में 1,167 अंक जबकि सीपीआई-आरएल 1,178 अंक रहा था।
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर अडाणी पूंजी
1 hour ago