संशोधित खनन दिशानिर्देशों में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कड़े कदम होंगे: मंत्रालय

संशोधित खनन दिशानिर्देशों में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कड़े कदम होंगे: मंत्रालय

Edited By :  
Modified Date: July 2, 2024 / 06:20 PM IST
,
Published Date: July 2, 2024 6:20 pm IST
संशोधित खनन दिशानिर्देशों में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कड़े कदम होंगे: मंत्रालय

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) संशोधित खनन योजना दिशानिर्देशों का मकसद कोयला उत्पादन को बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाना है।

एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए खदान मालिकों के लिए लचीलेपन के साथ अधिक जिम्मेदारी और जवाबदेही के संतुलन पर जोर दिया।

अतिरिक्त कोयला सचिव एम नागराजू ने सोमवार को कोयला और लिग्नाइट ब्लॉकों के लिए खनन योजना मसौदा दिशानिर्देशों पर हितधारकों से परामर्श के दौरान यह टिप्पणी की।

इस कार्यक्रम में सार्वजनिक उपक्रमों और तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय और उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों सहित 25 कोयला और लिग्नाइट खनन कंपनियों ने भाग लिया।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि नए दिशानिर्देश कोयला खनन के लिए एक स्थायी नजरिये को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)