Rice Become Cheaper: आम जनता को बड़ी राहत! अब इतने रुपए सस्ते में मिलेंगे चावल, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Rice Become Cheaper
नई दिल्ली। Rice Become Cheaper देश की जनता आए दिन महंगाई की मार झेल रहा है। लगातार गैस सिलेंडर से लेकर राशन के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। तो दूसरी ओर केंद्र सरकार लगातार मंहगाई को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार अब भारत राइस को 25 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचने का फैसला लिया है। साथ ही दाल और आटा के दामों में गिरावट देखने को मिलेगी।
Rice Become Cheaper नाफेड इंडिया ने अपने ट्वीट में बताया कि ‘भारत चावलश् जल्द ही आपकी मेज की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार है। स्वाद और परंपरा की यात्रा का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए।‘
आपको बता दें कि वर्तमान में भारत व्हीट फ्लोर और चना दाल डिस्काउंटेड रेट पर 27.50 रुपए प्रति किलो और 60 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। गेहूं का आंटा और चला दाल 2000 से अधिक रीटेल प्वाइंट्स पर बेचे जा रहे हैं।

Facebook



