आरआईएनएल ने अटल सुरंग के लिए 8,500 टन इस्पत की आपूर्ति की
आरआईएनएल ने अटल सुरंग के लिए 8,500 टन इस्पत की आपूर्ति की
नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) ने सभी मौसमों के अनुकूल अटल सुरंग के लिए 8,500 टन से अधिक के इस्पात की आपूर्ति की है। इस सुरंग से मनाली और लेह की दूरी 46 किलोमीटर घट जाएगी और यात्रा के समय में चार से पांच घंटे की कमी आएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में 10 हजार फुट की ऊंचाई पर निर्मित ‘‘अटल सुरंग’’ का उद्घाटन किया। इसकी लंबाई 9.02 किलोमीटर है जो मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ेगी। इससे पहले यह घाटी भारी बर्फबारी के कारण लगभग छह महीने तक संपर्क से कटी रहती थी।
आरआईएनएल ने बयान में कहा कि उसने इस विशाल परियोजना के लिए 8,500 टन से अधिक के इस्पात की आपूर्ति कर अपना योगदान दिया।
इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बयान में कहा, ‘‘सामरिक रूप से महत्वपूर्ण पीर पंजाल श्रृंखला में बनाई गई इस सुरंग से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी चार से पांच घंटे कम हो जाएगा। इससे हिमाचल और लद्दाख के दूरदराज के सीमा क्षेत्रों के लिए संपर्क बेहतर हो सकेगा और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।’’
आरआईएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के रथ ने कहा कि कंपनी भी राष्ट्र के साथ प्रधानमंत्री का 10,000 फुट की ऊंचाई पर बने इंजीनियरिंग के इस बेहतरीन उदाहरण के उद्घाटन के लिए आभार जताती है।
भाषा अजय अजय मनोहर
मनोहर

Facebook



