राइट्स लि. को रेलवे विद्युतीकरण कार्यों के लिये मिला 475 करोड़ रुपये का अनुबंध

राइट्स लि. को रेलवे विद्युतीकरण कार्यों के लिये मिला 475 करोड़ रुपये का अनुबंध

राइट्स लि. को रेलवे विद्युतीकरण कार्यों के लिये मिला 475 करोड़ रुपये का अनुबंध
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: September 21, 2020 4:11 pm IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की परिवहन बुनियादी ढांचा परामर्श और इंजीनियरिंग कंपनी राइट्स लि. ने सोमवार को कहा कि उसने रेलवे के विद्युतीकरण कार्यों के लिये 474.92 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘राइट्स लि. ने प्रतिस्पर्धी आधार पर रेलवे के विद्युतीकरण कार्यों के लिये 474.92 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया है।’’

इस संदर्भ में राइट्स लि. और रेलवे समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगी।

 ⁠

सार्वजनिक क्षेत्र की राइट्स लि. मिनी रत्न कंपनी है। यह भारतीय रेल की एक मात्रा निर्यात क्षेत्र में काम करने वाली इकाई है। यह विदेशों में रेलवे कलपुर्जों और उपकरणों को उपलब्ध कराती है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में