सड़क मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनधिकृत कब्जे हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया

सड़क मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनधिकृत कब्जे हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया

सड़क मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनधिकृत कब्जे हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया
Modified Date: December 3, 2025 / 07:52 pm IST
Published Date: December 3, 2025 7:52 pm IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनधिकृत कब्जे की पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।

एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि मंत्रालय, एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल के क्षेत्रीय अधिकारियों को अधिकार क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों की पूरी लंबाई का निरीक्षण और सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया जाता है।

मंत्रालय ने उन्हें डीएएमएस, राजमार्ग यात्रा ऐप और मीडिया विश्लेषण रिपोर्टों सहित राष्ट्रीय राजमार्गो पर अनधिकृत कब्जों की पहचान करने का भी निर्देश दिया।

 ⁠

ज्ञापन में सुझाव दिया गया कि यदि आवश्यक हो तो स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से अनधिकृत कब्जों को राष्ट्रीय राजमार्ग नियंत्रण (भूमि और यातायात) अधिनियम, 2002, राजमार्ग प्रशासन नियम, 2004 और सात अगस्त, 2025 के एसओपी के प्रावधानों के अनुसार हटाया जाना चाहिए।

ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनधिकृत कब्जा सरकार के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है और राष्ट्रीय राजमार्ग नियंत्रण (भूमि और यातायात) अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के अनुसार एनएच पर ऐसे अनधिकृत कब्जों की पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं।

इन उपायों के अलावा, मंत्रालय ने राजमार्ग यात्रा ऐप पर अनधिकृत कब्जों के बारे में शिकायतें दर्ज करने के लिए एक अलग मॉड्यूल भी बनाया है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में