मुंबई, 13 मई (भाषा) परिवहन प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता रोसमेर्टा ग्रुप ने सेंसराइज डिजिटल सर्विसेज के अधिग्रहण की घोषणा की है। रोसमेर्टा इस कंपनी की स्थापना के बाद से ही एक रणनीतिक निवेशक रहा है।
रोसमेर्टा ग्रुप ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि यह अधिग्रहण आने वाले वर्षों में ‘मशीन-टू-मशीन’ (एम2एम) और ‘इंटरनेट-ऑफ-थिंग्स’ (आईओटी) श्रेणी में समूह के विश्वास को दर्शाता है। कंपनी ने हालांकि इस अधिग्रहण के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया।
रोसमेर्टा ग्रुप के अध्यक्ष करण नागपाल ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि यह अधिग्रहण हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों और कंपनी को समग्र रूप से सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। यह अधिग्रहण दोनों कंपनियों को विकास के अगले स्तर पर ले जाने का बढ़ावा देगा।’’
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)