राउरकेला इस्पात संयंत्र का बिक्री योग्य इस्पात उत्पादन दूसरी तिमाही में 19.2 प्रतिशत बढ़ा

राउरकेला इस्पात संयंत्र का बिक्री योग्य इस्पात उत्पादन दूसरी तिमाही में 19.2 प्रतिशत बढ़ा

राउरकेला इस्पात संयंत्र का बिक्री योग्य इस्पात उत्पादन दूसरी तिमाही में 19.2 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: October 7, 2020 12:41 pm IST

भुवनेश्वर, सात अक्टूबर (भाषा) राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में बिक्री योग्य इस्पात उत्पादन में 19.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी को कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन’ के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उत्पादन में कटौती करनी पड़ी थी।

आरएसपी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 8,65,103 टन बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन किया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 19.2 प्रतिशत अधिक है।

 ⁠

कंपनी ने आलोच्य तिमाही में 96,700 टन हॉट मेटल और 9,22,713 टन कच्चा इस्पात का उत्पादन किया जो पिछले साल 2019-20 की दूसरी तिमाही के मुकाबले क्रमश: 17.6 प्रतिशत और 16.1 प्रतिशत अधिक है।

बयान के अनुसार आरएसपी पहला सार्वजनिक क्षेत्र का इस्पात संयंत्र है जिसने कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने और उसे फैलने से रोकने के लिये कोरोना टेस्ट सेंटर तथा प्लाज्मा बैंक स्थापित किये।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में