नयी दिल्ली: बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने शनिवार को कहा कि अक्टूबर महीने में उसकी बिक्री सात प्रतिशत कम होकर 66,891 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने साल भर पहले समान महीने में 71,964 वाहनों की बिक्री की थी।
Read More: चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चटाया धूल, नौ विकेट से दी करारी मात
कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान साल भर पहले के 67,538 बाइक से सात प्रतिशत कम होकर 62,858 इकाइयों पर आ गयी। इसी तरह कंपनी का निर्यात साल भर पहले के 4,426 से नौ प्रतिशत कम होकर 4,033 इकाइयों पर आ गयी।