आरपी-संजीव गोयनका समूह ने बंगाल में 15,800 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की प्रतिबद्धता जाहिर की

आरपी-संजीव गोयनका समूह ने बंगाल में 15,800 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की प्रतिबद्धता जाहिर की

आरपी-संजीव गोयनका समूह ने बंगाल में 15,800 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की प्रतिबद्धता जाहिर की
Modified Date: December 18, 2025 / 01:41 pm IST
Published Date: December 18, 2025 1:41 pm IST

कोलकाता, 18 दिसंबर (भाषा) आरपी-संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका ने पश्चिम बंगाल में ऊर्जा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से 15,800 करोड़ रुपये की पूंजीगत व्यय योजना की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

‘बिजनेस एंड इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2025’ में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘‘निर्णायक नेतृत्व’’ की प्रशंसा की।

गोयनका कहा कि उनके समूह ने उनके नेतृत्व के पिछले कुछ वर्ष में 26,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित निवेश का मुख्य आधार 12,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 5,000 मेगावाट (एमडब्ल्यूएच) की विशाल भंडारण सुविधा है।

आरपी-संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन ने दावा किया कि इस परियोजना के भारत में अपनी तरह की पहली परियोजनाओं में से एक होने की उम्मीद है।

इस उच्च क्षमता वाले भंडारण का तात्कालिक लक्ष्य कोलकाता शहर को नवीकरणीय स्रोतों से कम से कम 50 प्रतिशत ऊर्जा प्राप्त करने में सक्षम बनाना है।

गोयनका ने कहा कि यदि यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाता है, तो नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति का यह अनुपात देश में पहला होगा।

आरपी-संजीव गोयनका समूह ने इसके लिए आवश्यक भूमि के लिए आवेदन पत्र पहले ही जमा कर दिया है।

समूह ऊर्जा क्षेत्र के अलावा, सामाजिक अवसंरचना में महत्वपूर्ण धनराशि लगा रहा है। साथ ही शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवा में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में, समूह अपनी क्षमता को दोगुना करेगा। केवल इस विस्तार के लिए ही 500 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता है।

साथ ही, समूह स्वास्थ्य सेवा पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है जिसके तहत अत्याधुनिक अस्पताल के निर्माण की योजना जारी है। इस प्रमुख सुविधा का संचालन जनवरी 2027 तक शुरू होने की उम्मीद है।

इससे समूह द्वारा प्रस्तावित कुल पूंजीगत व्यय 15,800 करोड़ रुपये बैठता है।

गोयनका ने इस बात पर जोर दिया कि यह प्रतिबद्धता मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाई है।

उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना को संभव बनाने में मुख्यमंत्री के निर्णायक रुख और त्वरित कार्रवाई को प्रमुख कारक बताया।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में