Meher Castelino Death: पहली मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, फैशन जगत में शोक की लहर
Meher Castelino Death: पहली मिस इंडिया मेहर कैस्टेलिनो का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, फैशन जगत में शोक की लहर
Meher Castelino Death/Image Source: IBC24
- "Meher Castelino का निधन
- पहली मिस इंडिया की चमक बुझी
- फैशन और प्रेरणा की दुनिया में शोक
Meher Castelino Death: पहली बार मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली मॉडल मेहर कैस्टेलिनो मिस्त्री का निधन हो गया है। वह 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं। मेहर ने अपने करियर के दौरान न केवल फैशन जगत में नाम कमाया बल्कि लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा भी बनीं और वुमन एम्पावरमेंट के लिए अपनी आवाज बुलंद की।
पहली मिस इंडिया Meher Castelino का निधन
फैशन और ग्लैमर वर्ल्ड के इतिहास में भारत का दबदबा हमेशा रहा है। आज मानुषी छिल्लर, हरनाज कौर संधू और ऐश्वर्या राय बच्चन, सुष्मिता सेन, लारा दत्ता जैसी मॉडल्स ने देश का नाम दुनियाभर में रोशन किया है। लेकिन भारत के इस सफर की शुरुआत हुई थी करीब छह दशक पहले जब मेहर कैस्टेलिनो मिस्त्री ने मिस इंडिया का पहला खिताब अपने नाम किया।
Meher Castelino Death: मेहर कैस्टेलिनो मिस्त्री न केवल मॉडलिंग की दुनिया में प्रतिष्ठित थीं बल्कि उन्होंने लंबे समय तक लेखन में भी अपनी पहचान बनाई और कई युवा मॉडल्स को प्रेरित किया। उनके निधन से फैशन जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। मेहर का जीवन और करियर आज भी उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, जो फैशन, ग्लैमर और समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं।

Facebook



