ChatGPT का नया टूल, अब आपके लिए बनाएगा कई फोटो एक साथ, जानिए GPT Image 1.5 की चुपके वाली ट्रिक!
OpenAI ने ChatGPT का GPT Image 1.5 अपडेट लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स अब इमेज क्रिएट, एडिट और टेक्स्ट विजुअल कर सकते हैं। नया वर्जन तेजी से इमेज जेनरेट करता है और यूजर के प्रॉम्प्ट को अधिक सटीकता से लागू करता है, जिससे फोटो एडिटिंग आसान और मजेदार हो गई है।
(ChatGPT Image Generation/ Image Credit: Meta AI)
- इमेज जेनरेशन पहले से ज्यादा तेज
- प्रॉम्प्ट के अनुसार ज्यादा सटीक रिजल्ट
- अलग Images टैब से बेहतर यूजर एक्सपीरियंस
ChatGPT Image Generation: OpenAI ने अपने AI मॉडल ChatGPT में इमेज जेनरेशन फीचर को अपग्रेड करते हुए GPT Image 1.5 लॉन्च किया है। इस नए वर्जन के साथ अब इमेज सेक्शन अलग से उपलब्ध है, जिससे यूजर्स इमेज क्रिएट करने, एडिट करने और टेक्स्ट विजुअल बनाने में और भी सहज अनुभव पा सकते हैं। इससे पहले इमेज प्रॉम्प्ट सीधे चैट में ही होते थे, अब इन्हें अलग सेक्शन में रखा गया है। अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
GPT Image 1.5 में नए फीचर्स
GPT Image 1.5 को यूजर्स के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए बेहतर बनाया गया है। अब इमेज जेनरेशन काफी तेज हो गया है। यूजर प्रॉम्प्ट को इमेज एडिटिंग में सटीकता से लागू किया जाता है। लाइटिंग, लेआउट और चेहरे जैसी डिटेल्स में कोई अनचाहा बदलाव नहीं होता। टेक्स्ट रिक्वेस्ट पहले से ज्यादा स्पष्ट और साफ दिखती है। एक साथ कई इमेज जेनरेट करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
नया Images सेक्शन
अब ChatGPT वेबसाइट और मोबाइल एप में साइडबार में Images टैब मिलेगा। इस पर क्लिक करने पर यूजर्स खाली चैट स्क्रीन की बजाय विजुअल लेआउट देख पाएंगे। इसमें प्रॉम्प्ट बॉक्स के साथ नीचे इमेज स्टाइल और टेम्पलेट्स दिखाई देंगे, जिससे यूजर्स अपनी इमेज के लिए बेहतर आइडियाज पा सकते हैं।
ChatGPT Images कैसे इस्तेमाल करें?
- अपने ब्राउजर में ChatGPT ओपन करें।
- साइडबार में Images टैब पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर नया ChatGPT Images लेआउट खुलेगा, जिसमें ग्राफिकल इंटरफेस दिखाई देगा।
- अपनी इमेज अपलोड करें या प्रॉम्प्ट देकर नई इमेज जेनरेट करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- RBI Guideline: RBI ने अचानक इस बैंक पर लगाया सख्त प्रतिबंध, अब आप अपने खाते से 35,000 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे, ग्राहकों की बढ़ी चिंता!
- CNG PNG Price Cut: न्यू ईयर का सबसे बड़ा सरप्राइज! सरकार ने घटाए CNG-PNG के दाम, इस तारीख के होंगे लागू, अब आपकी जेब भी मुस्कुराएगी!
- Silver Rate Today 18 Dec: चांदी में उछाल बरकरार! एक ही झटके में 3000 रुपये की जोरदार तेजी, 2.11 लाख के पार सिल्वर, अब शादी के सीजन में ज्वेलरी खरीदना सपने से कम नहीं!

Facebook



