बीईएमएल को स्विच रेल ग्राइंडिंग मशीन बनाने के लिए 157 करोड़ रुपये का ऑर्डर

बीईएमएल को स्विच रेल ग्राइंडिंग मशीन बनाने के लिए 157 करोड़ रुपये का ऑर्डर

बीईएमएल को स्विच रेल ग्राइंडिंग मशीन बनाने के लिए 157 करोड़ रुपये का ऑर्डर
Modified Date: December 4, 2025 / 02:05 pm IST
Published Date: December 4, 2025 2:05 pm IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनी बीईएमएल लि. ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे लोरम रेल मेंटेनेंस इंडिया प्राइवेट लि. से स्विच रेल ग्राइंडिंग मशीन बनाने का 157 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

ये विशेष मशीनें रेलवे पटरियों के रखरखाव में मदद करेंगी और सुरक्षित तथा सुचारू रेल संचालन सुनिश्चित करेंगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि ‘‘बीईएमएल लि. को लोरम रेल मेंटेनेंस इंडिया प्राइवेट लि. से स्विच रेल ग्राइंडिंग मशीन बनाने का 157 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।’’

 ⁠

स्विच रेल ग्राइंडिंग मशीन विशेष रेलवे रखरखाव वाहन हैं। इसका उपयोग रेलवे ट्रैक को समतल करने के लिए किया जाता है।

बीईएमएल लि. तीन प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों… रक्षा और एयरोस्पेस, खनन और निर्माण तथा रेल और मेट्रो… में काम करती है।

भाषा रमण

रमण


लेखक के बारे में