समर्थन मूल्य पर खरीद मद में किसानों को 367 करोड़ रुपये का भुगतान

समर्थन मूल्य पर खरीद मद में किसानों को 367 करोड़ रुपये का भुगतान

  •  
  • Publish Date - January 27, 2021 / 04:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

जयपुर, 27 जनवरी (भाषा) राजस्थान में मूंग व मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद के पेटे 29,459 किसानों को 367.58 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। अब तक किसानों से 84681 टन मूंग व मूंगफली की खरीद की गयी है।

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक 10,888 टन मूंग व 73,792 टन मूंगफली की खरीद किसानों से की जा चुकी है। इसके तहत 4,812 किसानों को मूंग उनकी मूंग के लिए 64.66 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है।

इसी तरह मूंगफली बेचने वाले 24647 किसानों को 302.92 करोड़ रूपए का भुगतान ऑनलाइन किया गया है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि मूंग की खरीद एक नवंबर से तथा मूंगफली की खरीद 18 नवंबर से शुरू की गई थी। भारत सरकार द्वारा दलहन-तिलहन की खरीद अवधि 90 दिन निर्धारित है। अतः मूंग की 29 जनवरी तक व मूंगफली की खरीद 16 फरवरी तक होगी। जिन किसानों ने मूंगफली बेचान के लिए पंजीयन नही कराया है। वे अभी भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।

भाषा पृथ्वी कुंज

अमित मनोहर

मनोहर