कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 719 करोड़ रुपये का ऑर्डर

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 719 करोड़ रुपये का ऑर्डर

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 719 करोड़ रुपये का ऑर्डर
Modified Date: January 1, 2026 / 10:25 pm IST
Published Date: January 1, 2026 10:25 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड को 719 करोड़ रुपये का ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह ऑर्डर शहरी बुनियादी ढांचा कारोबार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक एलिवेटेड मेट्रो रेल परियोजना के लिए मिला है।

 ⁠

केपीआईएल ने कहा कि उसे लगभग 719 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।

केपीआईएल बिजली पारेषण और वितरण, भवन और फैक्टरी जल आपूर्ति और सिंचाई, रेलवे, तेल और गैस पाइपलाइन, शहरी परिवहन (फ्लाईओवर और मेट्रो रेल), राजमार्ग और हवाईअड्डों में लगी सबसे बड़ी विशषीकृत ईपीसी कंपनियों में से एक है।

यह अभी 30 से ज्यादा देशों में परियोजनाओं पर काम कर रही है और 75 देशों में इसकी वैश्विक मौजूदगी है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में