जमीन खरीदने के नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, प्रॉपर्टी डीलर्स की बढ़ सकती मुश्किलें

जमीन खरीदने के नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, अब खरीदी बिक्री से पहले नियमों का करना होगा पालनJamin Kharidne ke niyam me hoga Bada Badlav

  •  
  • Publish Date - May 5, 2023 / 02:01 PM IST,
    Updated On - May 5, 2023 / 02:16 PM IST

वाशिंगटन:  Jamin Kharidne ke niyam me hoga Bada Badlav अमेरिका ने एक चीनी कंपनी द्वारा उत्तरी डकोटा में उसके वायु सेना अड्डे के करीब संयंत्र बनाने की कोशिशों को लेकर उपजे विवाद के बीच देश के आठ सैन्य ठिकानों के पास संपत्ति खरीदने के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। इस बदलाव के तहत, विदेशी नागरिकों और कंपनियों को आठों सैन्य ठिकानों के 160 किलोमीटर के दायरे में कोई भी भूखंड खरीदने के लिए अमेरिकी प्रशासन की मंजूरी लेने की जरूरत पड़ेगी। कोषागार विभाग का निवेश सुरक्षा कार्यालय शुक्रवार को नियमों में बदलाव से संबंधित यह प्रस्ताव पेश करेगा।

Read More: Petroleum Rate: क्रूड ऑयल में मामूली तेजी, जानें देश में आज क्या हैं पेट्रोल और डीजल की मौजूदा कीमत

Jamin Kharidne ke niyam me hoga Bada Badlav यह प्रस्ताव अमेरिकी कंपनियों और विदेशी निवेशकों के बीच व्यापारिक समझौतों की जांच करने वाली विदेशी निवेश संबंधी समिति को अतिरिक्त शक्तियां प्रदान करेगा, जिससे वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी संपत्ति की बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही पक्षों पर समझौते की शर्तों में बदलाव करने का दबाव बनाने में सक्षम हो जाएगी।

Read More: Chandra Grahan Sutakkal 2023 : ग्रहण के दौरान क्यों लगता है सूतक काल? इस दौरान रखें इन बातों का विशेष ध्यान

अमेरिका में चीनी कंपनी फूफेंग ग्रुप द्वारा ग्रांड फोक्स वायु सेना अड्डे से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर 70 करोड़ डॉलर की लागत से मक्का प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने की योजना को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। इस वायु सेना अड्डे से हवाई और अंतरिक्ष, दोनों ही अभियानों का संचालन किया जाता है। परियोजना के बढ़ते विरोध के बीच उत्तरी डकोटा के गवर्नर डग बर्गम और सीनेटर जॉन होवेन व केविन क्रेमर ने इससे होने वाले सुरक्षा खतरों को लेकर सवाल उठाए तथा संघीय सरकार से फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की थी। अमेरिकी वायु सेना द्वारा उक्त संयंत्र से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने की आशंका जताए जाने के बाद इसके निर्माण की योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गयी थी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक