डालर के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 73.77 पर 16 पैसे नीचे

डालर के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 73.77 पर 16 पैसे नीचे

डालर के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 73.77 पर 16 पैसे नीचे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: October 26, 2020 5:15 am IST

मुंबई, 26 अक्टूबर (भाषा) विदेशी विनिमय बाजार में सोमवार को रुपये की व​विनिमय दर 16 पैसे गरि कर 73.77 पर चल रही थी।

स्थानीय शेयर बाजरों में प्रारंभिक कारोबार में गिरावट के रुझान का रुपये की विनिमय दर पर भी दबाव था।

डालर—रुपया विनिमय दर 73.77 खुली जो रुपये में पिछले बंद से 16 पैसे की नरमी दर्शा रही थी।

 ⁠

शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 73.61 रुपये प्रति डालर थी।

भाषा मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में