रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 89.68 प्रति डॉलर पर

रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 89.68 प्रति डॉलर पर

रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 89.68 प्रति डॉलर पर
Modified Date: December 22, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: December 22, 2025 8:35 pm IST

मुंबई, 22 दिसंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया शुरुआती बढ़त गंवाकर एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ 89.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये को मिला समर्थन कच्चे तेल में उछाल आने की भेंट चढ़ गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता में प्रगति की कमी का असर कारोबारी धारणा पर पड़ा, जबकि अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कमजोरी ने घरेलू मुद्रा को निचले स्तर पर सहारा दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 89.53 पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय यह 89.45 के उच्च स्तर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 22 पैसे की बढ़त है।

 ⁠

हालांकि, बाद में रुपया अपनी बढ़त गंवा बैठा और कारोबार के अंत में 89.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से एक पैसे की गिरावट है।

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 53 पैसे बढ़कर 89.67 पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और घरेलू बाजारों में मजबूती के कारण रुपया सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। नए साल की छुट्टियों से पहले हमें बहुत ज़्यादा नए विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी नहीं देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में देरी से ऊंचे स्तर पर रुपये पर दबाव बना रह सकता है।’’

चौधरी ने कहा कि निवेशक अमेरिकी जीडीपी आंकड़ों पर नजर रख सकते हैं। डॉलर-रुपया का हाजिर भाव 89.20 से 89.80 के दायरे में रहने की उम्मीद है।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत गिरकर 98.52 पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.86 प्रतिशत बढ़कर 61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 638.12 अंक चढ़कर 85,567.48 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 206 अंक के लाभ के साथ 26,172.40 अंक पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 457.34 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में