रुपये में तीसरे दिन भी गिरावट, 16 पैसे टूटकर 75.52 रुपये प्रति डॉलर पर

रुपये में तीसरे दिन भी गिरावट, 16 पैसे टूटकर 75.52 रुपये प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - October 12, 2021 / 04:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा) विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपये में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई तथा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ 75.52 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.41 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 75.16 के उच्च स्तर और 75.66 रुपये के निम्न स्तर के दायरे में रहा और अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट के साथ 75.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 37 पैसे की गिरावट के साथ 15 माह के निम्नस्तर 75.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 94.33 हो गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 0.29 प्रतिशत बढ़कर 83.89 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

भाषा राजेश

राजेश अजय

अजय