रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ 74.30 प्रति डॉलर पर |

रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ 74.30 प्रति डॉलर पर

रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ 74.30 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : January 7, 2022/5:07 pm IST

मुंबई, सात जनवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ 74.30 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.41 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.25 के उच्च स्तर को छूने के बाद अंत में 12 पैसे की मजबूती के साथ 74.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपये का बंद भाव 74.42 रुपये प्रति डॉलर था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी तथा एशियाई मुद्राओं के मजबूत होने से रुपये की धारणा मजबूत हुई। वायरस के आमीक्रॉन स्वरूप तथा कच्चे तेल के मजबूत होने से रुपये में तेजी के रुझान पर कुछ अंकुश लगा रहा।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत घटकर 96.11 रह गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 82.80 डॉलर प्रति बैरल हो गयी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 142.81 अंक की तेजी के साथ 59,744.65 अंक पर बंद हुआ।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers