रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 89.84 प्रति डॉलर पर
रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 89.84 प्रति डॉलर पर
मुंबई, 30 दिसंबर (भाषा) रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त के साथ 89.84 (अस्थायी) पर बंद हुआ। मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व बैंक की डॉलर की बिक्री से रुपया लाभ में रहा।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों ने स्थानीय मुद्रा को सहारा दिया। हालांकि मजबूत डॉलर, वैश्विक कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी ने तेज वृद्धि को सीमित कर दिया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 89.98 पर खुला। कारोबार के दौरान 89.72 से 89.98 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार करता रहा। अंत में 89.84 (अस्थायी) पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे की तेजी है।
रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.98 पर बंद हुआ था।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘‘ रुपया का रुख सुबह से ही कमजोर रहा लेकिन बाद में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की लगातार डॉलर बिक्री से इसमें मजबूती आई और यह 89.72 तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों की वापसी हुई और उन्होंने डॉलर की खरीदारी की। हाल के दिनों में रुपया 89.50 से 90 के दायरे में बना हुआ है। फिलहाल आरबीआई 90 के स्तर का बचाव करता दिख रहा है…।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.99 पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 20.46 अंक टूटकर 84,675.08 अंक पर जबकि निफ्टी 3.25 अंक फिसलकर 25,938.85 अंक पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.23 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,759.89 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



