रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 74.40 प्रति डॉलर पर | Rupees vs Dollar today

रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 74.40 प्रति डॉलर पर

रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 74.40 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : November 24, 2021/5:34 am IST

Rupees vs Dollar today : मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले रुपये की आरंभिक हानि लुप्त हो गयी और विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को भारतीय मुद्रा दो पैसे की तेजी के साथ 74.40 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.53 के स्तर पर कमजोर रुख लिए खुला और कारोबार के दौरान यह दिन के उच्चतम स्तर 74.31 रुपये और निम्नतम स्तर 74.54 रुपये को छूने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले दो पैसे की तेजी के साथ 74.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को यह 74.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 323.34 अंक की गिरावट के साथ 58,340.99 अंक पर बंद हुआ।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत बढ़कर 96.70 हो गया।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.24 प्रतिशत घटकर 82.11 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers