रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे बढ़कर 72.75 के स्तर पर बंद
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे बढ़कर 72.75 के स्तर पर बंद
नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के बीच रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की मजबूती के साथ 72.75 के स्तर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 72.79 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान इसने 72.75 का उच्च स्तर और 72.83 के निम्न स्तर को देखा।
रुपया अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 72.75 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से करीब 12 पैसे की बढ़ोतरी दर्शाता है। रुपया गुरुवार को 72.87 पर बंद हुआ था।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत बढ़कर 90.60 पर पहुंच गया।
शेयरखान के शोध विश्लेषक सैफ मुकदम ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और एफआईआई आवक जारी रहने के चलते रुपये में मजबूती आई। साथ ही व्यापक आर्थिक आंकड़ों में सुधार की उम्मीद ने भी रुपये को बल दिया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि प्रतिभागियों की मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर नजर है और उम्मीद से बेहतर आंकड़े रुपये की चाल तेज कर सकते हैं।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 944.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.64 प्रतिशत गिरकर 60.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में 18 पैसे की बढ़त हुई।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि जोरदार इक्विटी अंतर्प्रवाह के चलते शुक्रवार को और इस सप्ताह रुपये में बढ़त हुई। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पूरे सप्ताह लगातार हस्तक्षेप के चलते मुद्रा की बढ़त पर अंकुश लगा।
इस सप्ताह कमजोर डॉलर सूचकांक ने भी स्थानीय मुद्रा को मजबूती दी।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर

Facebook



