रुपये में दो दिन से जारी गिरावट थमी, छह पैसे बढ़कर 83.22 प्रति डॉलर पर
रुपये में दो दिन से जारी गिरावट थमी, छह पैसे बढ़कर 83.22 प्रति डॉलर पर
नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) रुपये में दो दिन से जारी गिरावट के बाद बुधवार को सुधार दर्ज हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 83.22 (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ। स्थानीय शेयर बाजार में मजबूती के रुख से रुपये की धारणा को बल मिला।
बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि अमेरिकी मुद्रा के ऊंचे स्तर और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव रुपये पर था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.23 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 83.18 से 83.24 के बीच रहा। अंत में यह छह पैसे की बढ़त के साथ 83.22 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
इससे पिछले दो सत्रों में रुपया 34 पैसे टूटा था। सोमवार को यह 19 पैसे की गिरावट दर्ज करने के एक दिन बाद मंगलवार को 15 पैसे गिरकर 83.28 पर बंद हुआ था।
अमेरिकी में बॉन्ड प्रतिफल में रिकॉर्ड वृद्धि के बीच डॉलर के मजबूत होने के कारण रुपये में गिरावट आई। इसके अलावा, फेडरल रिजर्व के नीति निर्माताओं के ब्याज दर में वृद्धि के संकेत के बाद अमेरिकी डॉलर 10 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 106.28 पर पहुंच गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.87 प्रतिशत बढ़कर 94.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
स्थानीय शेयर बाजारों में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 173.22 अंक बढ़कर 66,118.69 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 693.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



