शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे मजबूत

शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे मजबूत

शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे मजबूत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: October 21, 2020 5:18 am IST

मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत तथा अमेरिकी डॉलर की नरमी के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 73.36 प्रति डॉलर पर रहा।

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ 73.39 प्रति डॉलर पर खुला। कुछ ही देर में यह और मजबूत होकर 73.36 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले मंगलवार को रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

 ⁠

आईएफए ग्लोबल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘‘अमेरिका में नये राहत पैकेज को लेकर डेमोक्रटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी के सहमति पर पहुंच जाने की खबरों के कारण निवेशकों की धारणा सकारात्मक रही।’’

इस बीच छह अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.18 प्रतिशत गिरकर 92.90 पर चल रहा था।

घरेलू मोर्चे पर, बीएसई का सेंसेक्स 396.23 अंक की बढ़त के साथ 40,940.60 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 107.75 अंक बढ़कर 12,004.55 पर था।

शेयर बाजारों के आंकड़ों से पता चला कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 1,585.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच, कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा सुमन

सुमन


लेखक के बारे में