रूस की अर्थव्यवस्था मजबूत: पुतिन
रूस की अर्थव्यवस्था मजबूत: पुतिन
सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) 20 जून (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को रूस की आर्थिक संभावनाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि देश मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने और ऊर्जा निर्यात पर अपनी निर्भरता कम करने में कामयाब रहा है।
सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच में पुतिन ने कहा कि अर्थव्यवस्था मजबूत है। हालांकि उनकी सरकार के कुछ सदस्यों के उसी सम्मेलन में चेतावनी दी थी कि रूस को मंदी का सामना करना पड़ सकता है।
आर्थिक मंत्री मैक्सिम रेशेतनिकोव ने बृहस्पतिवार को कहा था कि देश मंदी की कगार पर है।
पुतिन ने मंदी की चेतावनियों का उल्लेख किया, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि विनिर्माण उद्योगों ने स्थिर वृद्धि दर्ज की है, जिससे देश को तेल और गैस निर्यात पर अपनी निर्भरता कम करने में मदद मिली है।
उन्होंने कहा, ”रूसी अर्थव्यवस्था के बारे में यह धारणा पुरानी हो चुकी है कि यह कच्चे माल पर आधारित है और हाइड्रोकार्बन के निर्यात पर निर्भर है।”
पुतिन ने कहा कि 2025 के पहले चार महीनों में अर्थव्यवस्था में 1.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी और मुद्रास्फीति दहाई अंकों से घटकर 9.6 प्रतिशत हो गई।
एपी पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



