साधना नाइट्रो केम हरित हाइड्रोजन इकाई स्थापित करेगी

साधना नाइट्रो केम हरित हाइड्रोजन इकाई स्थापित करेगी

  •  
  • Publish Date - December 4, 2023 / 07:34 PM IST,
    Updated On - December 4, 2023 / 07:34 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी साधना नाइट्रो केम लिमिटेड हरित हाइड्रोजन बनाने की इकाई स्थापित करेगी। कंपनी ने इसके लिए 50 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए ‘राइट्स इश्यू’ जारी किये हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ वह स्वयं के उपयोग के लिए हरित ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। कंपनी 15 मेगावाट के सौर ऊर्जा 20 मेगावाट क्षमता वाले पवन ऊर्जा संयंत्र पर आधारित एक हरित हाइड्रोजन इकाई स्थापित करेगी।’’

कंपनी के निदेशक मंडल ने ‘राइट्स इश्यू’ को मंजूरी दे दी है। यह नियामक प्राधिकरणों से जरूरी मंजूरी पर निर्भर है। इस प्रक्रिया के तहत शेयरों को 121 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर पेश किया जा रहा है। इससे कंपनी 49.95 करोड़ रुपये तक जुटाने की उम्मीद कर रही है।

‘राइट्स इश्यू’ से आई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से 126 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।

भाषा निहारिका रमण

रमण

रमण