Indian Women's Cricket Team/Image Source: IBC24
उज्जैन: Indian Women’s Cricket Team: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार प्रातःकालीन भस्म आरती के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विशेष आगमन हुआ। टीम की प्रमुख खिलाड़ी स्मृति मंधाना, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, राधा यादव, शेफाली वर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने बाबा महाकाल के दर्शन कर देश और टीम की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया।
Indian Women’s Cricket Team: भोर के समय हुए इस पवित्र अनुष्ठान में खिलाड़ी बिना किसी विशेष औपचारिकता के श्रद्धापूर्वक शामिल हुईं। गर्भगृह में पंचामृत अभिषेक, भस्म अर्पण और अलौकिक श्रृंगार के पश्चात जब ज्योतिर्लिंग के दर्शन हुए, तो पूरा माहौल हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। खिलाड़ियों ने भी हाथ जोड़कर भगवान से मनोकामना व्यक्त की।
Indian Women’s Cricket Team: दर्शन उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सभी खिलाड़ियों का शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। प्रबंधन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षण मंदिर और उज्जैन दोनों के लिए गौरवपूर्ण है।