सहज इंश्योरेंस का ग्रामीण क्षेत्र में 10 करोड़ बीमा पॉलिसी बेचने का लक्ष्य

सहज इंश्योरेंस का ग्रामीण क्षेत्र में 10 करोड़ बीमा पॉलिसी बेचने का लक्ष्य

सहज इंश्योरेंस का ग्रामीण क्षेत्र में 10 करोड़ बीमा पॉलिसी बेचने का लक्ष्य
Modified Date: December 9, 2025 / 03:41 pm IST
Published Date: December 9, 2025 3:41 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बीमा सेवाएं उपलब्ध कराने वाली सहज इंश्योरेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का लक्ष्य ग्रामीण आबादी को ध्यान में रखकर तैयार लगभग 10 करोड़ बीमा पॉलिसी ​​बेचने का है।

सहज इंश्योरेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को हाल ही में भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) से ‘कॉरपोरेट एजेंसी लाइसेंस’ मिला है।

 ⁠

सहज रिटेल लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी सहज इंश्योरेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 70 करोड़ से अधिक लोगों को सेवा प्रदान करने वाले लगभग 4.5 लाख डिजिटल-सक्षम ग्रामीण केंद्रों का नेटवर्क संचालित करती है।

कंपनी ने कहा कि ‘सहज सेंटर’ अब बीमा उत्पादों का पूरा सेट उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए प्रशिक्षित ‘सहज मित्र’ ग्राहकों को पॉलिसी लेने की प्रक्रिया, जरूरी सहायता और दावा प्रक्रिया से जुड़ी मदद प्रदान करेंगे।

सहज रिटेल लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्वजीत चटर्जी ने कहा, ‘ग्राहक डिजिटल नामांकन, कागज रहित प्रक्रियाओं, बहुभाषी समर्थन और दावे दाखिल करने में सहायता प्राप्त कर सकेंगे। ग्रामीण बाजारों में पहली बार बीमा अपनाने वालों के लिए ये सुविधाएं आवश्यक हैं।’

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में