बीते वित्त वर्ष में विनिर्माण क्षेत्र की सूचीबद्ध कंपनियों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी

बीते वित्त वर्ष में विनिर्माण क्षेत्र की सूचीबद्ध कंपनियों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी

बीते वित्त वर्ष में विनिर्माण क्षेत्र की सूचीबद्ध कंपनियों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी
Modified Date: June 26, 2025 / 06:42 pm IST
Published Date: June 26, 2025 6:42 pm IST

मुंबई, 26 जून (भाषा) विनिर्माण क्षेत्र की सूचीबद्ध कंपनियों की बिक्री 2024-25 के दौरान छह प्रतिशत बढ़ी है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

विनिर्माण कंपनियों की बिक्री बढ़ाने में वाहन, इलेक्ट्रिकल मशीनरी, खाद्य और पेय पदार्थ तथा फार्मास्युटिकल्स उद्योग का प्रमुख योगदान रहा।

आंकड़ों के अनुसार, दूसरी ओर, प्रमुख उद्योगों में, पेट्रोलियम और लोहा एवं इस्पात क्षेत्रों ने 2024-25 के दौरान अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की।

 ⁠

वित्त वर्ष 2023-24 में विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों की बिक्री में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को 3,902 सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय (एनजीएनएफ) कंपनियों के संक्षिप्त वित्तीय परिणामों से तैयार 2024-25 के लिए निजी कॉरपोरेट क्षेत्र के प्रदर्शन पर आंकड़ा जारी किया।

आरबीआई ने कहा कि 2024-25 के दौरान सूचीबद्ध निजी गैर-वित्तीय कंपनियों की बिक्री वृद्धि सुधरकर 7.2 प्रतिशत हो गई, जो 2023-24 में 4.7 प्रतिशत थी।

आरबीआई ने कहा, “वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल स्थिति के बावजूद आईटी कंपनियों की बिक्री 2024-25 के दौरान 7.1 प्रतिशत बढ़ गई। इससे पिछले साल आईटी कंपनियों की बिक्री 5.5 प्रतिशत बढ़ी थी।”

दूरसंचार, परिवहन और भंडारण सेवाओं तथा थोक और खुदरा व्यापार उद्योगों के अच्छे प्रदर्शन के कारण गैर-आईटी सेवा कंपनियों ने 2024-25 के दौरान दहाई अंक की बिक्री वृद्धि दर्ज की।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में