संभव स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को दूसरे दिन 1.76 गुना अभिदान
संभव स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को दूसरे दिन 1.76 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को पेशकश के दूसरे दिन 1.76 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के आईपीओ को 4,92,06,100 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 8,64,61,830 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 3.12 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 61 प्रतिशत अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 1.83 गुना अभिदान मिला।
संभव स्टील ट्यूब्स ने एंकर निवेशकों से 161.25 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी का 540 करोड़ रुपये का आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 77-82 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
आईपीओ 440 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 100 करोड़ रुपये मूल्य की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।
नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज के भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
संभव स्टील ट्यूब्स का शेयर दो जुलाई को सूचीबद्ध होगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



