कोलियर्स इंडिया के सीएमडी सैंकी प्रसाद पश्चिम एशिया में परियोजना प्रबंधन कारोबार के प्रमुख होंगे

कोलियर्स इंडिया के सीएमडी सैंकी प्रसाद पश्चिम एशिया में परियोजना प्रबंधन कारोबार के प्रमुख होंगे

  •  
  • Publish Date - January 24, 2024 / 12:20 PM IST,
    Updated On - January 24, 2024 / 12:20 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट परामर्श कंपनी कोलियर्स के भारत में चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सैंकी प्रसाद पश्चिम एशियाई देशों में परियोजना प्रबंधन कारोबार का नेतृत्व करेंगे। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोलियर्स ने बयान में कहा कि प्रसाद भारत के साथ-साथ पश्चिम एशिया में इंजीनियरिंग कारोबार (कोलियर्स प्रोजेक्ट लीडर्स मिडिल ईस्ट) के सीएमडी होंगे।

प्रसाद पश्चिम एशिया में कोलियर्स के तेजी से बढ़ते परियोजना प्रबंधन कारोबार में ‘महत्वपूर्ण हिस्सेदारी’ भी लेंगे।

कोलियर्स ने सितंबर 2019 में बेंगलुरु स्थित सिनर्जी प्रॉपर्टी डेवलपमेंट सर्विसेज में एक मालिकाना हिस्सेदारी हासिल कर ली थी। इसे सैंकी प्रसाद ने स्थापित किया था। अधिग्रहण सौदे के बाद प्रसाद कोलियर्स इंडिया के सीएमडी बन गए थे।

नैसडैक पर सूचीबद्ध कोलियर्स विविध पेशेवर सेवाएं और निवेश प्रबंधन कंपनी है। इसका परिचालन 65 देशों में है, जिसमें कुल 18,000 पेशेवर हैं जो ग्राहकों को रियल एस्टेट और निवेश सलाह देते हैं।

भाषा अनुराग

अनुराग