शंख एयर की 2026 की पहली तिमाही में उड़ानें शुरू करने की योजना

शंख एयर की 2026 की पहली तिमाही में उड़ानें शुरू करने की योजना

शंख एयर की 2026 की पहली तिमाही में उड़ानें शुरू करने की योजना
Modified Date: December 24, 2025 / 03:48 pm IST
Published Date: December 24, 2025 3:48 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) नागर विमानन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिलने के बाद शंख एयर की 2026 की पहली तिमाही में उड़ान सेवाएं शुरू करने की योजना है।

शंख एविएशन ने बुधवार को बयान में कहा कि उसके विमान वर्तमान में तकनीकी समीक्षा से गुजर रहे हैं और भारत में डिलिवरी के लिए तैयार किए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश स्थित शंख एविएशन शंख एयर का संचालन करेगा।

 ⁠

शंख एविएशन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू से मुलाकात की और एयरलाइन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

विश्वकर्मा के अनुसार, एयरलाइन की योजना 2026 की पहली तिमाही के आसपास अपनी उड़ान सेवाएं शुरू करने की है।

उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले दो से तीन वर्षों में अपने बेड़े को 20-25 विमानों तक बढ़ाने का है।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में