सर्वम एआई छह महीने में भारत का पहला कृत्रिम मेधा मंच विकसित करेगी

सर्वम एआई छह महीने में भारत का पहला कृत्रिम मेधा मंच विकसित करेगी

  •  
  • Publish Date - April 26, 2025 / 04:45 PM IST,
    Updated On - April 26, 2025 / 04:45 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) लाइटस्पीड उद्यम पूंजी समर्थित सर्वम एआई छह महीने में भारत का पहला कृत्रिम मेधा (एआई) मंच विकसित करेगी। कंपनी के संस्थापक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत के पहले सृजन से जुड़ी कृत्रिम मेधा (जेन-एआई) मंच को विकसित करने के लिए सर्वम एआई के चयन की घोषणा की।

वैष्णव ने कहा, “हमें विश्वास है कि सर्वम के मॉडल वैश्विक मॉडलों के साथ प्रतिस्पर्धी होंगे।”

मंत्री ने सर्वम के संस्थापकों से मंच विकसित करने की समयसीमा पूछी तो उन्होंने प्रतिबद्धता जताई कि यह छह महीने में पूरा हो जाएगा।

सर्वम के सह-संस्थापक प्रत्युष कुमार ने कहा, “भारत के लिए एआई तंत्र का निर्माण हमेशा सर्वम के मिशन का मूल रहा है, जहां हमारा शोध, प्रौद्योगिकी और मॉडल बिल्डरों को देश के लिए समाधान बनाने के लिए सशक्त बनाते हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण