सात्विक ग्रीन एनर्जी को सौर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए 708 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

सात्विक ग्रीन एनर्जी को सौर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए 708 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 04:54 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 04:54 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) सौर उपकरण बनाने वाली सात्विक ग्रीन एनर्जी को विभिन्न इकाइयों से 707.62 करोड़ रुपये के सौर पीवी मॉड्यूल के ऑर्डर मिले हैं।

सात्विक समूह की सौर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि सभी ऑर्डर इसी वित्त वर्ष में पूरे किए जाएंगे। ये ऑर्डर प्रमुख इंजीनियरिंग, खरीद और विनिर्माण कंपनियों और स्वतंत्र बिजली उत्पादकों से मिले हैं।

सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को 488 करोड़ रुपये के ऑर्डर, जबकि इसकी अनुषंगी कंपनी, सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज को 219.62 करोड़ रुपये के अनुबंध मिले हैं।

सात्विक ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत माथुर ने कहा, ‘‘ ये ऑर्डर भारतीय विनिर्माण में एक मजबूत विश्वास का संकेत हैं। सात्विक में, हम भरोसेमंद, उच्च-गुणवत्ता वाले सौर समाधान प्रदान करके भारत को एक स्वच्छ ऊर्जा भविष्य प्रदान करने में मदद करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये ऑर्डर हमारी प्रौद्योगिकी, आकार और विश्वसनीयता में विश्वास रखने वाले प्रमुख ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) और आईपीपी (स्वतंत्र बिजली उत्पादकों) के साथ हमारी साझेदारी को मजबूत करते हैं।’’

भाषा रमण अजय

अजय