झारखंड-बिहार सर्किल में 61 लाख उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाया: एयरटेल

झारखंड-बिहार सर्किल में 61 लाख उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाया: एयरटेल

झारखंड-बिहार सर्किल में 61 लाख उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाया: एयरटेल
Modified Date: June 20, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: June 20, 2025 8:27 pm IST

रांची, 20 जून (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने देश भर में कृत्रिम मेधा (एआई)-संचालित धोखाधड़ी पहचान प्रणाली शुरू करने के 37 दिनों के भीतर झारखंड और बिहार में 61 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन धोखेबाजों का शिकार होने से बचाया है।

कंपनी ने झारखंड और बिहार में ग्राहकों को बढ़ती ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के अपने मिशन में महत्वपूर्ण प्रगति की घोषणा की।

एयरटेल ने बयान में कहा, “अपने एआई-संचालित धोखाधड़ी पहचान प्रणाली के राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन के तहत एयरटेल ने अपने उन्नत धोखाधड़ी पहचान प्रणाली शुरू करने के सिर्फ 37 दिनों के भीतर पूरे राज्य में 61 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं को सफलतापूर्वक सुरक्षित किया है।”

 ⁠

कंपनी ने कहा कि यह उन्नत प्रणाली एसएमएस, सोशल मीडिया खाता, ई-मेल और अन्य ब्राउजरों में लिंक को स्कैन और फिल्टर करती है।

यह प्रतिदिन एक अरब से अधिक यूआरएल (यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर) की जांच करने के लिए वास्तविक समय की ख़तरे की खुफिया जानकारी का लाभ उठाती है और 100 मिली सेकंड से कम समय में नुकसानदायक साइट तक पहुंच को रोकती है।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में