एसबीएफसी फाइनेंस ने अपने आईपीओ का आकार 400 करोड़ रुपये घटाया |

एसबीएफसी फाइनेंस ने अपने आईपीओ का आकार 400 करोड़ रुपये घटाया

एसबीएफसी फाइनेंस ने अपने आईपीओ का आकार 400 करोड़ रुपये घटाया

:   Modified Date:  March 22, 2023 / 09:25 PM IST, Published Date : March 22, 2023/9:25 pm IST

मुंबई, 22 मार्च (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस ने अपने आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के आकार को 1,600 करोड़ रुपये से घटाकर 1,200 करोड़ रुपये कर दिया है।

एसबीएफसी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को भेजी एक सूचना में कहा कि वह आईपीओ के आकार को 1,600 करोड़ रुपये से घटाकर 1,200 करोड़ रुपये कर रही है। कंपनी ने बिक्री पेशकश (ओएफएस) के आकार को घटाकर 450 करोड़ रुपये किया है।

अब कंपनी के आईपीओ में 750 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किए जायेंगे और 450 करोड़ रुपये तक ओएफएस लाया जायेगा। हालांकि, कंपनी ने आईपीओ के आकार को कम करने के पीछे का कारण नहीं बताया है।

एसबीएफसी ने नवंबर, 2022 में बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे।

सूचना के मुताबिक, कंपनी निर्गम के दौरान 150 करोड़ रुपये के निजी नियोजन पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इसके ओएफएस का आकार और घट जायेगा।

भाषा रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)