SBI और एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाई कर्ज की ब्याज दरें

SBI और एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया झटका : SBI and Axis Bank increased loan interest rates

  •  
  • Publish Date - April 18, 2022 / 09:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

SBI customers can also get pension slip through WhatsApp

नई दिल्लीः SBI loan interest rates एसबीआई और एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। दोनों ही बैंकों ने लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी है। AXIS बैंक ने 0.05 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है तो वहीं एसबीआई ने भी इंटरनल बेंचमार्क से जुड़ी ब्‍याज दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा किया है।

Read more :  बस सफर फिर हुआ महंगा, तीन हफ्ते में दूसरी बार किराये में बढ़ोत्तरी, अब देना होगा इतना पैसा 

increased loan interest rates निजी क्षेत्र के AXIS बैंक ने सोमवार को अपनी ब्‍याज दरों में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले सोमवार को ही, एसबीआई ने भी इंटरनल बेंचमार्क से जुड़ी ब्‍याज दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा कर दिया है। बैंक ने कहा है कि नई ब्‍याज दरें 15 अप्रैल से ही प्रभावी मानी जाएंगी।

Read more :  अगले आर्मी चीफ होंगे लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, जानें इनकी खासियत 

एमसीएलआर में इतनी बढ़ोतरी
सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को झटका देते हुए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। ये बढ़ी हुई दरें 15 अप्रैल से प्रभावी होंगी। यहां बता दें कि इस वृद्धि से ग्राहकों पर सीधा असर पड़ेगा। एक ओर जहां ईएमआई बढ़ जाएगी, तो दूसरी ओर बैंक से होम या ऑटो या फिर पर्सनल लोन लेना भी महंगा हो जाएगा। इसके साथ ही एक्सिस बैंक ने भी एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। नई दरें 18 अप्रैल से लागू होंगी।

Read more :  देश के 12 राज्यों में छा सकता है अंधेरा! कोयले की कमी की वजह से बाधित हो सकती है बिजली आपूर्ति 

वृद्धि के बाद ये होंगी नई दरें
गौरतलब है कि कोई भी बैंक एमसीएलआर दरों के आधार पर कर्ज देता है, ऐसे में बैंक की ओर से उठाया गया यह कम लोन लेने वालों की मुश्किलों में इजाफा करने वाला है। एसबीआई के अनुसार, इस बदलाव के बाद एक रात की अवधि से तीन महीने तक के लिए एलसीएलआर की दरें 6.65 फीसदी की जगह 6.75 फीसदी हो जाएंगी। वहीं छह माह के लिए बढ़क 7.05 और एक साल के लिए एमसीएलआर 7.10 फीसदी होगा। दो और तीन साल के लिए इस वृद्धि के साथ एमसीएलआर क्रमश: 7.30 और 7.40 फीसदी होगा।