SBI FD Rates : SBI ने ग्राहकों को दिया दिवाली तोहफा, FD RATES पर 80 बेसिस प्वाइंट्स का किया इजाफा
SBI FD Rates Increased : बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 25 से 80 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
SBI ATM
SBI FD Rates Increased : नई दिल्ली – भारत में त्यौहार का माहौल बना हुआ है। ऐसे में सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को कुछ न कुछ तोहफा जरूर दिया है। दिवाली के इस माहौल में देश के सबसे बडे सार्वजनिक बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 25 से 80 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। बैंक की यह नई दरें आज यानी 22 अक्टूबर से प्रभावी हो चुकी हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
SBI FD Rates Increased : 15 अक्टूबर 2022 को भी बैंक ने अपनी एफडी रेट्स में इजाफा किया था। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.00% से लेकर 6.25% तक ब्याज दर सामान्य नागरिकों को ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को इस अवधि में 3.50% से लेकर 6.90% तक ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा है। अगर आप भी बैंक में एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इसकी अलग-अलग टाइम पीरियड पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर
- 7 से 14 दिन की एफडी-3.50%
- 46 से 179 दिन की एफडी-5.00%
- 180 से 210 दिन की एफडी-5.75%
- 211 दिन से 1 साल के कम की एफडी-6.00%
- 1 से 2 साल तक की एफडी-6.60%
- 2 से 3 साल तक की एफडी-6.75%
- 3 से 5 साल तक की एफडी-6.60%
- 5 से 10 साल तक की एफडी-6.90
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर
- 7 से 14 दिन की एफडी-3.00%
- 46 से 179 दिन की एफडी-4.50%
- 180 से 210 दिन की एफडी-5.25%
- 211 दिन से 1 साल के कम की एफडी-5.50%
- 1 से 2 साल तक की एफडी-6.10%
- 2 से 3 साल तक की एफडी-6.25%
- 3 से 5 साल तक की एफडी-6.10%
- 5 से 10 साल तक की एफडी-6.10
SBI FD Rates Increased : आपको बता दें कि 30 सितंबर 2022 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पांच महीने के भीतर चौथी बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है। आरबीआई का रेपो रेट 4.00% से बढ़कर 5.90% तक पहुंच गया है। आरबीआई देश में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहा है।
SBI FD Rates Increased : रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से कई बैंक जैसे पंजाब नेशनल बैंक,यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यस बैंक, डीसीबी बैंक आदि कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है।

Facebook



