एसबीआई ने ‘सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल’ में नवाचार केंद्र की शुरुआत की
एसबीआई ने ‘सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल’ में नवाचार केंद्र की शुरुआत की
सिंगापुर, सात नवंबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ‘सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल’ में एक नवाचार केंद्र की शुरुआत की है।
वित्तीय संस्थानों तथा वित्तीय प्रौद्योगिकी के लिए सिंगापुर स्थित अग्रणी वैश्विक सहयोगी नवाचार मंच एपीआईएक्स के साथ साझेदारी में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) नवाचार केंद्र (इनोवेशन हब) की शुरुआत की गई।
इसका उद्देश्य दुनिया भर के वित्तीय प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप तथा नवप्रवर्तकों को एसबीआई के विविध ग्राहक आधार की डिजिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अगली पीढ़ी के वित्तीय समाधान डिजाइन करने के लिए समर्पित स्थान प्रदान करना है।
‘सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल’ का आयोजन छह से आठ नवंबर तक किया जा रहा है।
एसबीआई की उप प्रबंधक निदेशक (आईटी) विद्या कृष्णन इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुईं और कहा, ‘‘ भारतीय स्टेट बैंक का नवाचार केंद्र हमारे बैंकिंग तथा वित्तीय सेवाओं में नवाचारों को बढ़ावा देने के हमारे डिजिटल परिवर्तन मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
एपीआईएक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उमंग मूंदड़ा ने कहा, ‘‘ एपीआईएक्स ने हालांकि कई विश्व-अग्रणी वित्तीय संस्थानों और फिनटेक के साथ सहयोग किया है, लेकिन एसबीआई जैसी प्रमुख संस्था के साथ साझेदारी करना और उसकी जरूरतों के लिए समर्पित एक अनूठा मंच प्रदान करना एक बड़ी उपलब्धि है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



