ग्रो एमएफ को निफ्टी ‘नॉन-साइक्लिकल कंज्यूमर इंडेक्स फंड’ पेश करने के लिए सेबी की मंजूरी |

ग्रो एमएफ को निफ्टी ‘नॉन-साइक्लिकल कंज्यूमर इंडेक्स फंड’ पेश करने के लिए सेबी की मंजूरी

ग्रो एमएफ को निफ्टी ‘नॉन-साइक्लिकल कंज्यूमर इंडेक्स फंड’ पेश करने के लिए सेबी की मंजूरी

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 03:35 PM IST, Published Date : April 24, 2024/3:35 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) ग्रो म्यूचुअल फंड ने बुधवार को कहा कि उसे नये कोष की पेशकश (एनएफओ) के तहत निफ्टी ‘नॉन-साइक्लिकल कंज्यूमर इंडेक्स फंड’ शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह देश का पहला ‘नॉन-साइक्लिकल कंज्यूमर इंडेक्स फंड’ होगा। एनएफओ मई के पहले हफ्ते में खुलने की उम्मीद है।

यह निफ्टी ‘नॉन-साइक्लिकल कंज्यूमर इंडेक्स फंड’ – टीआरआई (सकल प्रतिफल सूचकांक) पर नजर रखने वाली एक खुली अवधि की योजना होगी।

फंड का मकसद प्रतिफल देने के लिए उसी अनुपात में निफ्टी ‘नॉन-साइक्लिकल कंज्यूमर इंडेक्स’ (टीआरआई) की प्रतिभूतियों में निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि करना है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)