सेबी ने इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन की समयसीमा बढ़ाई

सेबी ने इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन की समयसीमा बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - August 2, 2022 / 06:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अपने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में काम करने का मौका देने के लिए शुरू इ्ंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख छह अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आईटी विभाग में डेटा एनालिटिक्स और वित्त-प्रौद्योगिकी पर काम करने का युवाओं को मौका देने के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम चलाने की घोषणा की हुई है। पहले इसकी समयसीमा 22 जुलाई ही थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर छह अगस्त कर दिया गया है।

सेबी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले प्रशिक्षुओं को प्रति माह 50,000 रुपये तक का मानदेय दिया जाएगा। छह महीने का पूर्णकालिक इंटर्नशिप करने वाले प्रशिक्षु 50,000 रुपये प्रति माह पाने के हकदार होंगे जबकि सप्ताह में तीन दिन काम करने वाले प्रशिक्षुओं को एक साल तक 25,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

इस कार्यक्रम के तहत शिक्षण संस्थानों के साथ भागीदारी में सेबी करीब 10 प्रशिक्षुओं को नवीनतम तकनीक में प्रशिक्षित होने का मौका देगा।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण