New Vice President of India: कौन होगा भारत का अगला उपराष्ट्रपति? इन दो में से किसी एक नाम पर लग सकती है मुहर, निर्वाचन आयोग ने तय कर दी चुनाव की तारीख

New Vice President of India: कौन होगा भारत का अगला उपराष्ट्रपति? इन दो में से किसी एक नाम पर लग सकती है मुहर, निर्वाचन आयोग ने तय कर दी चुनाव की तारीख

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 03:47 PM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 03:47 PM IST

New Vice President of India: कौन होगा भारत का अगला उपराष्ट्रपति? इन दो में से किसी एक नाम पर लग सकती है मुहर

HIGHLIGHTS
  • 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव
  • अधिसूचना 7 अगस्त को जारी होगी
  • भाजपा जातीय समीकरण साधने की तैयारी में

नई दिल्ली: New Vice President of India उपराष्ट्रपति पद के लिए नौ सितंबर को चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह घोषणा की। आयोग के अनुसार उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना सात अगस्त को जारी होगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त होगी। निर्वाचन आयोग ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम मतदान के दिन नौ सितंबर को ही घोषित कर दिया जाएगा। उपराष्ट्रपति पद 22 जुलाई को निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हो गया था।

Read More: Rajasthan News: देखते ही देखते पार्वती नदी में समा गया ट्रक, तीन लोग लापता, घटना का वीडियो आया समाने

New Vice President of India वहीं दूसरी ओर अब उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के संभावित नामों का कयास लगना शुरू हो गया है। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम की सबसे अधिक चर्चा हो रही है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का भी नाम सामने आ रहा है। बिहार चुनाव के मद्देनजर माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से जदयू को यह ऑफर दिया जा सकता है।

बता दें कि भाजपा उपराष्ट्रपति और अध्यक्ष दोनों ही पद के लिए ऐसे आदमी की तलाश कर रही जो राजनीतिक के साथ-साथ जातिगत समीकरण में फिट बैठे। साथ ही सूत्रों के हवाले ये भी जानकारी सामने आ रही है कि नए उप राष्ट्रपति का चुनाव अगस्त अंत तक पार्टी करना चाहती है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि भाजपा अगर उप राष्ट्रपति के पद पर सवर्ण वर्ग को बैठाती है अध्यक्ष की कुर्सी पर दलित या ओबीसी हो सकता है।

खास बात है कि साल 2022 में द्रौपदी मुर्मू भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी थीं। उस साल ही जगदीप धनखड़ भी उपराष्ट्रपति बने थे, जिनकी पहचान किसान पुत्र दिखाई जा रही थी। कहा जा रहा है कि इसका मकसद जाट किसानों के बीच स्थिति को सुधारना था, जो 2020-21 के दौरान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में उतर गए थे।

Read More: CDSL Share Price: 750 फीसदी रिटर्न देने वाला रॉकेट स्टॉक! जानिए क्यों फिर से बुलिश हैं एक्सपर्ट 

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार भाजपा से होगा, लेकिन नाम पर अंतिम सहमति NDA दलों से बात कर होगी। वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा अध्यक्ष का नाम संघ और भाजपा में सहमति नहीं बन पाने के कारण हो रहा है। कहा जा रहा है कि संघ ‘मजबूत संगठन नेता’ चाहता है।

भाजपा के अंदरूनी सूत्र ने कहा कि ‘उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए होने वाली मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले भाजपा अध्यक्ष के लिए चर्चा कर सकते हैं। मुद्दे के समाधान के लिए इसे आरएसएस नेतृत्व के साथ उठाया जाएगा।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा ने दो ओबीसी मंत्रियों का नाम आगे बढ़ाया है, जिनमें शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव शामिल हैं। सूत्रों ने को बताया कि जाहिर तौर पर संघ किसी भी नाम से सहमत नहीं है, लेकिन पीएम मोदी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप से चर्चा आगे बढ़ सकती है।

Read More: IBPS Clerk Notification 2025 PDF: स्नातक पास युवाओं के लिए निकली 10000 से अधिक पदों पर भर्ती, आज से ही कर सकेंगे आवेदन, देखिए पूरी डिटेल

उपराष्ट्रपति चुनाव 2024 की तारीख क्या है?

9 सितंबर 2024 को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा।

उपराष्ट्रपति चुनाव 2024 में कौन-कौन से नाम चर्चा में हैं?

नीतीश कुमार, मनोज सिन्हा और रविशंकर प्रसाद के नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना कब जारी होगी?

7 अगस्त 2024 को निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी करेगा।

उपराष्ट्रपति पद खाली क्यों हुआ?

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह पद खाली हुआ है।

क्या उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA और BJP मिलकर उम्मीदवार तय करेंगे?

हां, उम्मीदवार का नाम भाजपा तय करेगी लेकिन अंतिम सहमति NDA घटक दलों से बातचीत के बाद ही होगी।