पुणे: सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट को लेकर दो समूहों के बीच झड़प

पुणे: सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक' पोस्ट को लेकर दो समूहों के बीच झड़प

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 04:27 PM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 04:27 PM IST

पुणे, एक अगस्त (भाषा) पुणे की दौंड तहसील के यवत में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर शुक्रवार दोपहर दो समूहों के बीच झड़प हो गई। पुलिस को कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि समुदाय विशेष के एक युवक ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की, जिससे दूसरे समूह के कुछ लोग आक्रोशित हो उठे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘उग्र भीड़ ने दूसरे समुदाय की अवसंरचनाओं और संपत्तियों में तोड़फोड़ की, पथराव किया और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। भीड़ को तितर-बितर करने और कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए हमें आंसू गैस के गोले दागने पड़े। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जिस युवक ने यह पोस्ट अपलोड की थी, उसे हिरासत में ले लिया गया है।’’

पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) संदीप सिंह गिल ने घटनास्थल का दौरा किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

भाषा

यासिर पवनेश

पवनेश