सेबी ने निवेशकों के लिए चैटबॉट ‘सेवा’ पेश किया

सेबी ने निवेशकों के लिए चैटबॉट 'सेवा' पेश किया

सेबी ने निवेशकों के लिए चैटबॉट ‘सेवा’ पेश किया
Modified Date: July 29, 2024 / 08:38 pm IST
Published Date: July 29, 2024 8:38 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को निवेशकों के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित बातचीत मंच ‘सेवा’ पेश किया।

नियामक ने बयान में कहा कि चैटबॉट सेवा (सेबी का वर्चुअल असिस्टेंट) के बीटा संस्करण में कई उपयोगी विशेषताएं शामिल हैं।

चैटबॉट इस समय प्रतिभूति बाजार की सामान्य जानकारी, ताजा मास्टर सर्कुलर, शिकायत निवारण प्रक्रिया आदि से संबंधित सवालों के जवाब देने में सक्षम है।

 ⁠

उपयोगकर्ताओं से मिले सुझावों के आधार पर चैटबॉट में अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।

सेबी ने कहा कि चैटबॉट का बीटा संस्करण सेबी की निवेशक वेबसाइट और सारथी मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड और आईओएस दोनों) पर उपलब्ध है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में