सेबी सात जनवरी को रॉयल ट्विंकल, साइट्रस चेक इंस की संपत्तियों की नीलामी करेगा

सेबी सात जनवरी को रॉयल ट्विंकल, साइट्रस चेक इंस की संपत्तियों की नीलामी करेगा

सेबी सात जनवरी को रॉयल ट्विंकल, साइट्रस चेक इंस की संपत्तियों की नीलामी करेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: December 16, 2020 11:57 am IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) सात जनवरी को रॉयल ट्विंकल स्टार क्लब और साइट्रस चेक इंस की संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है। इनके लिए आरक्षित मूल्य 16.55 करोड़ रुपये रखा गया है।

इन कंपनियों ने फर्जी ‘टाइमशेयर’ अवकाश योजना के तहत करोड़ों रुपये जुटाए थे। नियामक इनकी संपत्तियों की नीलामी के जरिये वसूली का प्रयास कर रहा है।

सेबी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि वह इन कंपनियों की पांच संपत्तियों की सात जनवरी को नीलामी करेगा। इनके लिए आरक्षित मूल्य 16.55 करोड़ रुपये होगा।

 ⁠

जिन संपत्तियों की नीलामी की जा रही है उनमें चार कार्यालय परिसर और महाराष्ट्र में एक जमीन का टुकड़ा शामिल है।

इसके साथ ही नियामक रॉयल ट्विंकल और उसके निदेशकों तथा अन्य के आठ वाहनों की भी नीलामी करेगा। इनके लिए आरक्षित मूल्य 29 लाख रुपये रखा गया है।

इन वाहनों में मर्सिडीज बेंच ई-क्लास, होंडा सिटी, फॉक्सवैगन पोलो और ऑडी क्यू7 हैं।

इससे पहले सेबी ने अगस्त में रॉयल ट्विंकल और साइट्रस चेक इंस की संपत्तियों की 68 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर नीलामी की थी। वहीं नवंबर, 2019 से फरवरी, 2020 के दौरान सेबी ने इन कंपनियों की 457 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य की संपत्तियों की नीलामी की थी।

उच्चतम न्यायालय ने दिसंबर, 2019 में सेवानिवृत्त न्यायाधीश जे पी देवधर की अगुवाई वाली बिक्री-सह-निगरानी समिति को इन कंपनियों की 114 संपत्तियों की नीलामी छह माह में करने का निर्देश दिया था।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में