बार-बार नहीं मिलेगा ऐसा मौका.! महज 65 हजार रुपए में खरीदे कार, बाइक की कीमत पर मिल रहा ये ऑफर
बार-बार नहीं मिलेगा ऐसा मौका.! महज 65 हजार रुपए में खरीदे कार, बाइक की कीमत पर मिल रहा ये ऑफर! second hand car at the cost of a bike
second hand car
नईदिल्ली। second hand car देश के हर लोगों को कार खरीदने का शौक होता है। हर कोई चाहते हैं कि उनके पास भी एक कार हो ताकी वो अपनी फैमिली को घूमा सके, लेकिन कार की कीमत महंगी होने की वजह से उसे आम लोग नहीं खरीद सकते। ऐसे लोगों के लिए पुरानी कार खरीदने का सुनहरा मौका है।
second hand car दरअरसल, ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर पुरानी कार की निलामी हो रही है। इनकी रजिस्ट्रेशन अवधि ;पेट्रोल के लिए 15 सालद्ध पूरी होने में कुछ ही समय बचा है। लेकिन, यह कारें अभी एक.दो साल चलाई जा सकती हैं। अगर आप खरीदना चाहते है तो इनकी वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है।
Read More: कांग्रेस में नहीं रुक रहा इस्तीफों का दौर, एमपी में 4 नेताओं ने छोड़ा पद
1- Maruti Alto LX 65 हजार रुपये में मिल रहा है। जो अबतक तक 192302 KM चल चुकी है। कार की मॉडल 2009 की है, जो फरीदाबाद में उपलब्ध है।
2- Maruti Wagon R LXI अभी तक 88521 KM चल चुकी है। जो 2008 मॉडल की कार है। ये कार 65 हजार रुपये में मिल रहे है। गाजियाबाद में उपलब्ध है।
3- Maruti Alto LX कार 2008 की मॉडल है। जिसकी कीमत 70 हजार रुपये राखी गई है। ये कार अबतक 118641 KM चल चुकी है। जो की सोनीपत का है।
4- Maruti Wagon R LXI इस कार में पेट्रोल इंजन है। अभी तक 146937 KM चल चुकी है। 70 हजार रुपये कीमत राखी गयी है। कार गुरुग्राम में उपलब्ध है।

Facebook



