रिलायंस कैपिटल की नीलामी का दूसरा चरण 20 मार्च को |

रिलायंस कैपिटल की नीलामी का दूसरा चरण 20 मार्च को

रिलायंस कैपिटल की नीलामी का दूसरा चरण 20 मार्च को

:   Modified Date:  March 6, 2023 / 05:07 PM IST, Published Date : March 6, 2023/5:07 pm IST

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) रिलायंस कैपिटल की ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) कंपनी की संपत्तियों की नीलामी का दूसरा चरण 20 मार्च को आयोजित करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इससे पहले पिछले सप्ताह राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (एनसीएलएटी) ने कंपनी के ऋणदाताओं को कर्ज के बोझ तले दबी वित्तीय सेवा कंपनी को बेचने के लिए एक विस्तारित चुनौती तंत्र या नीलामी के दूसरे चरण को आयोजित करने की मंजूरी दी थी।

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नीलामी के दूसरे चरण का लक्ष्य संपत्तियों की बिक्री से अधिकतम पैसा जुटाना है।

विस्तारित तंत्र के नियमों के अनुसार, नीलामी शुरू करने से पहले न्यूनतम बोली 9,500 करोड़ रुपये रखी गई है, जिसके बाद यह बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये होगी। प्रत्येक दौर में इसमें 250 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी।

पहले चरण में न्यूनतम मूल्य 6,500 करोड़ रुपये रखा गया था।

सूत्रों ने बताया कि विस्तारित चुनौती तंत्र में बोलीदाताओं के लिए 8,000 करोड़ रुपये की न्यूनतम नकद अग्रिम भुगतान की सीमा भी होगी।

सूत्रों के अनुसार, सीओसी के चुनौती तंत्र से 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की उम्मीद है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers